पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 100 पेटी अवैध शराब से लदा वाहन जब्त)
जेलेंस्की ने कहा-यह तो एक शुरुआती कदम है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आईसीसी के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना सिर्फ एक शुरुआती कदम है. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का फैसला रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में पहला कदम है. इस मामले में क्रेमलिन प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि पुतिन की गिरफ्तारी वारंट अपमानजनक और अस्वीकार्य है. आईसीसी का फैसले कानूनी रूप से कोई महत्व नहीं है. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ed-summons-ias-rajeev-arun-ekka-again-asked-to-appear-on-march-27/">IASराजीव अरुण एक्का को ईडी का दोबारा समन, 27 मार्च को पेश होने को कहा
20 मार्च को रूस दौरे पर जायेंगे चीन के राष्ट्रपति
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस जंग के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 मार्च सोमवार को रूस दौरे पर जायेंगे. इस दौरान शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन खास बातचीत करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो जिनपिंग यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की पैरवी कर सकते हैं. वहीं अमेरिका ने शी-पुतिन की बैठक से पहले कहा कि वह यूक्रेन में संघर्ष विराम के आह्वान का विरोध करेगा. इसे भी पढ़ें : ‘शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-home-guard-dsp-suspends-commander/">‘शुभमसंदेश’ इंपैक्ट : होमगार्ड डीएसपी ने कमांडर को किया सस्पेंड [wpse_comments_template]